डीबीडीसी टीम अस्पताल पहुंचकर प्रबंधक के साथ बैठक कर किया अस्पताल का निरीक्षण
झाझा/जमुई : यक्ष्मा रोग को लेकर राज्यस्तरीय डीबीडीसी टीम रेफरल अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। टीम में आए डाक्टर रवि, डाॅ.सौरव, डाॅ. मेजर अवकाश, डाॅ. सरोजकांत चैधरी ने इस दौरान अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुभाषचंद्र के साथ बैठक भी किया। जिसमें वर्तमान में इस क्षेत्र में यक्ष्मा रोग को लेकर किए जाने वाले कार्यो की पूर्ण जानकारी लिया।
टीम में आए सदस्यों ने रेफरल अस्पताल में कार्यरत महेंद्र सिंह वरीय यक्ष्मा पदाधिकारी से भी कई तरह की जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीते दिनों कितने यक्ष्मा रोग से ग्रस्ति मरीज है उनका कैसे इलाज किया और वर्तमान में उन मरीजों की स्थिति क्या है इन सभी चीजों की जानकारी ली जिसपर टीम के लोग संतुष्ट हुए।
यक्ष्मा पदाधिकारी ने टीम के सदस्यों को अस्पताल के भवन जर्जर होने के कारण बरसात में यक्ष्मा कार्यालय में काम करने के दौरान होने वाली परेशानी सहित अन्य मांगों को रखते हुए एक अलग कमरा व्यवस्था करने की मांग रखा जिसपर टीम के लोगों ने समस्या समाधान करने का आश्वासन भी दिया।
टीम के सदस्यों ने क्षेत्र में यक्ष्मा के संदिग्ध रोगी हो तो उन्हे तुरंत अस्पताल लाकर उनकी सही रूप से जांच कर उनका समुचित इलाज करने सहित अन्य कई तरह के दिशा निर्देश भी यक्ष्मा पदाधिकारी को दिया। मौके पर जिला सीडीओ डाॅ. अरबिंद कुमार, डाॅ. सत्यजीत प्रियदर्शी भी मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment