बैंक अधिकारियों के बीच बीडीओ और एलडीएम ने की बैठक - City Channel

Breaking

Wednesday, May 22, 2024

बैंक अधिकारियों के बीच बीडीओ और एलडीएम ने की बैठक

बैंक अधिकारियों के बीच बीडीओ और एलडीएम ने की बैठक

झाझा/जमुई : बुधवार को प्रखंड कार्यालय में बैंक पदाधिकारियों के बीच बीडीओ रविजी के द्वारा बैठक की गई। जिसमें एलडीएम धीरेंद्र प्रसाद चौधरी  उपस्थित होकर बैंक से संबंधित कई जानकारी उपस्थित बैंक के पदाधिकारियों के बीच साझा किया। 

एलडीएम ने कहा कि केंद्र व राज्य की महत्वाकांक्षी योजनाए प्रत्येक किसानों व लाभुकों तक मिले यह प्रयास हर बैंक के पदाधिकारी को अवश्य करना है। उन्होनें आगे कहा कि विभिन्न प्रकार के ऋण, कृषि ऋण, जीविका के बारे में भी हमसभी को विशेष जानकारी रखनी है व आमलोगों को देनी है ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। 

बीडीओ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार बैंक की रणनीति को आगे बढ़ान के लिए कार्य कर रही है। जिसमें किसानों व आमलोगों के अलावे जीविका समूह को इसका लाभ मिल रहा है। लोगों को बैंक की पूर्ण जानकारी होगी तभी बैकिंग कार्य प्रणाली में बढ़ोतरी होगी। मौके पर अलग अलग बैंक के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages