पंचायत समिति पति ने रोजगार सेवक के साथ किया गाली गलौज व मारपीट, थाना मे शिकायत - City Channel

Breaking

Wednesday, May 22, 2024

पंचायत समिति पति ने रोजगार सेवक के साथ किया गाली गलौज व मारपीट, थाना मे शिकायत

पंचायत समिति पति ने रोजगार सेवक के साथ किया गाली गलौज व मारपीट, थाना मे शिकायत   


अलीगंज/जमुई : इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड मनरेगा कार्यालय मे बुधवार की दोपहर दीननगर पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी के पति चंदन यादव ने रोजगार सेवक मनीत प्रसाद के साथ अचानक बैठक के दौरान आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जिसमें मनीत घायल हो गया। 

    रोजगार सेवक मनीत ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतो के रोजगार सेवक व पीओ साहब के साथ प्रखंड मनरेगा कार्यालय मे साप्ताहिक बैठक चल रहा था तभी पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी के पति चंदन यादव आये और जोर जोर से चिल्लाते हुए गाली गलौज करते हुए फोन नही उठाने की बात कहकर मारपीट करने लगे।और सभी सरकारी कागजात भी फाड़कर कार्य मे बाधा उत्पन्न कर दिया गया। 

बैठक में सभी रोजगार सेवक ने बीच बचाव किया नही होता तो मेरा जान भी जा सकता था। पीड़ित रोजगार सेवक ने चंद्रदीप थाना मे लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है। वहीं प्रखंड कार्यक्रम पदधिकारी मो० असलम हुसैन ने बताया कि इस तरह की घटना काफी निंदनीय है।

   उन्होने बताया कि साप्ताहिक बैठक के दौरान सरेआम जनप्रतिनिधि के पति के द्वारा रोजगार सेवक के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है।जिसमे सारे रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।

   थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि रोजगार मनीत प्रसाद के द्वारा गाली गलौज कर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने की लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages