सामूहिक प्रयास से आ सकती है बदलाव : सामूहिक पहल से नए पार्क बनाने और तालाब संरक्षण पर उझंड़ी के यूवाओ ने लिया संकल्प
जमुई : जागरूकता यदि बार बार जारी रखा जाए तो कही ना कही बदलाव की संभावना हो सकती है। लगातार पर्यावरणीय संरक्षण का अलख जगा रहे साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के सदस्यों द्वारा किया जा रहा प्रयास से प्रेरित होकर लोग अपने क्षेत्र में पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से पहल कर रहे है।
यह व्याख्या उझांडी ग्राम की है जहां के युवाओं ने सामाजिक रूप से ग्रुप गठन कर अपने गांव के तालाब और पेड़ो को बचाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार की टीम अपने 437वीं यात्रा के दौरान उक्त ग्राम पहुंची साथ ही ग्रामीण युवाओं के साथ हुई बैठक कर तालाब के पास सामूहिक प्रयास से एक पार्क बनाने का भी विचार किया गया।
इसके लिए सामूहिक रूप से पार्क वाली भूमि का घेरा बन्दी और तालाब को खूबसूरत बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया। मंच के सहयोग से इस परिसर में कुल 18 पौधे लगाए गए जिसकी सुरक्षा के लिए घेराबंदी की गई साथ ही हर युवा को नियमित निगरानी करने के लिए जिम्मेदारी भी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित शैलेश कुमार ने कहा कि अगर हर गांव में यदि इसी तरह युवा जागरूक हो जाए तो हम पर्यावरण को कुछ हद तक सुरक्षित रख सकते है। वर्तमान समय में बंगलौर जलविहीन शहर होने की सूचना मिली है वही राजस्थान के भूजल विभाग के सर्वेक्षण में भी 2025 तक जयपुर, अजमेर सहित 10 जिला जलविहीन क्षेत्र होने का सूचना दी है। जो की भविष्य के लिए खतरनाक संकेत दे रहा है। इससे अपने जिला भी अछूता नहीं है, लोगों को सामूहिक रूप से एकजुट होकर पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए कार्य करते रहना होगा।
सदस्य अमितेश मिश्रा ने बताया की सामूहिक रूप एकजुट होकर की बदलाव आ सकती है यदि भविष्य को बचाना है तो हमें मिलकर अपने प्रकृति संसाधन को बचाना होगा।
सदस्य और गांव के युवा मनेश कुमार ने बताया की पूर्वजों द्वारा लगाया गया पौधा और बनाए गए तालाब नहर का उपयोग हम लोगों द्वारा अब तक किया जाता रहा है। इसे और बेहतर या वृद्धि करने के जगह इसकी क्षति लगातार हो रही है एक पेड़ का महत्व क्या होता है यह गांव वाले इस भीषण गर्मी में मंदिर परिसर में लगे पौधा से महसूस कर रहे है। सामूहिक प्रयास का कार्य सब कुछ ठीक रहा तो यह हरा भरा क्षेत्र बनके उभर जाएगा।
इस अवसर पर मंच के सदस्य लड्डू मिश्रा, धीरज कुमार सिंह, राहुल राठौर, विवेक कुमार, अरुणेश मिश्रा, शैलेश भारद्वाज, शैलेश कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा ग्रामीण युवा, मनेश कुमार शिवम कुमार, यश राज, नितेश कुमार, पंकज कुमार, रुपेश कुमार, कुंदन कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रिंस राज, पंकज कुमार, मुकेश रावत, शिवेंदु, वरूण, प्रमोद सहित कई युवा थे।

No comments:
Post a Comment