गौशाला के लिए विभिन्न संगठनों के साथ चुनाव के बाद एसडीओ करेगें बैठक - City Channel

Breaking

Friday, May 17, 2024

गौशाला के लिए विभिन्न संगठनों के साथ चुनाव के बाद एसडीओ करेगें बैठक

गौशाला के लिए विभिन्न संगठनों के साथ चुनाव के बाद एसडीओ करेगें बैठक


झाझा/जमुई : लोगों की सहयोग से शहर के पुरानी बाजार स्थित श्रीकृष्ण गौशाला को बेहतर बनाने की चल रही कोशिश एवं सौदर्यीकरण को लेकर हो रहे कार्यो को लेकर गौशाला कमेटी लगातार प्रयासरत है। 

गौशाला के लिए शेड निर्माण से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर गौशाला कमेटी के सदस्य सोनू बरनवाल, सूरज बरनवाल, टिल्लू बंका लगातार लोगों के बीच सहयोग को लेकर अपील कर रहे है। हालांकि गुरूवार की देर संध्या तक जमुई एसडीओ गौशाला पहुंचकर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। 

एसडीओ अभय तिवारी ने गौशाला के कमेटी सदस्यों को यह आश्वासन दिया कि चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न संगठनों के साथ बैठकर सहयोग हेतु आग्रह किया जाएगा जिससे गौशाला के चैमुखी विकास में और मजबूती प्रदान होगी। एसडीओ ने कहा कि गौशाला वर्तमान समय में जो विकसित हुआ इसमें यहां के लोगों का काफी सहयोग रहा है। 

इस दौरान उन्होनें गौशाला के जिर्णोद्धार को लेकर कई आवश्यक सुझाव भी लोगों को दिया। मौके पर आनंद झा, रवि विनाशक, गोलू कुमार, पिंटू बरनवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages