स्नान करते महिला का विडियो बनाने का विरोध करने पर युवक ने महिला के साथ की मारपीट
झाझा/जमुई : स्नान करते एक महिला का विडियो बनाये जाने का विरोध करने महिला के साथ विडियो बनाने वाले युवक ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। मामला झाझा थानाक्षेत्र के चितोचक गांव का है।
वही मारपीट में घायल हुई महिला का इलाज रेफरल अस्पताल में हुआ। महिला ने बताया कि गांव के ही रहने वाले मै चापाकल पर स्नान कर रही थी कि तभी गांव के विकास राम ने दूर से मेरा विडियो बना लिया जिसके बाद विरोध किया तो उसने मेरा गला दबाते हुए मेरे साथ मारपीट किया और विडियो वायरल कर देने की धमकी दिया। जिसके बाद मै चिल्लाने लगी बगल की दो महिला ने मुझे बचाया।
महिला ने बताया कि उक्त लड़के ने पूर्व में भी मेरा विडियो बनाया जिसका शिकायत उसके घर के लोगों के पास किया और उसके बाद गांव में पंचायती भी हुआ फिर वह लड़का जेल भी गया और जेल से छुटने के बाद फिर से वह लड़का मेरा विडियो बना लिया।

No comments:
Post a Comment