बाइक अनियंत्रित होने से बाइक पर सवार दो लोग हुआ घायल, एक की स्थिति गंभीर
झाझा/जमुई : झाझा नारगंजों मुख्य मार्ग स्थित टहवा मोड़ के पास सड़क पर बने ब्रेकर की चपेट में आन से गुरूवार की देर शाम को एक बाइक र्दुघटनाग्रस्त हो गया और बाइक पर सवार दो लोग घटना में घायल हो गया।
इधर कुछ राहगीरों के द्वारा सड़क पर घायल अवस्था में पड़े दोनो युवकों को देखने के बाद डायल 112 की पुलिस टीम को सूचना दी जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल दोनो युवकों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डाॅक्टर के द्वारा दोनो घायलों का उपचार किया गया।
घायल की पहचान झाझा थानाक्षेत्र के चांय गांव निवासी दिनेश दास और इंद्रदेव कुमार के रूप मंे हुई जो रिश्ते में साढू है। घटना में इंद्रदेव कुमार की स्थिति नाजुक रहने पर डाॅक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।
दिनेश दास ने बताया कि नारगंजों क्षेत्र में ही एक रिश्तेदार के तिलकोत्सव में शामिल होकर वापस अपने घर बाइक से लौट रहा था कि तभी ब्रेकर में अचानक बाइक आने से बाइक अनियंत्रित हो गया।

No comments:
Post a Comment