लड़के का गला काटकर जान मारने की हुई कोशिश, अस्पताल में घायल युवक का हुआ इलाज
झाझा/जमुई : गांव में लगे सर्कस देखने के दौरान एक नाबालिग लड़के के साथ कुछ युवकों ने बंधकर बनाकर उसके साथ मारपीट करते हुए गला के पास ब्लेड से रेत कर घायल कर दिए जाने का मामला सामने आया है।
मामला थानाक्षेत्र के सुंदरीटांड गांव से जुड़ा हुआ है। घायल युवक की पहचान सुंदरीटांड गांव के रहने वाले अन्नु मांझी का 14 वर्षीय पुत्र गुल्लु कुमार के रूप में हुई है। जिसके घायल अवस्था में उसके पिता एवं घर के अन्य सदस्यों के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां घायल युवक का डाॅक्टर के द्वारा इलाज किया गया।
घायल युवक ने बताया कि मेरे गांव में छोटा सा साइकिल रेस का सर्कस लगा हुआ था और मै सर्कस देखने के लिए गया तभी सुंदरीटांड के कुछ युवक मुझे अचाकन जबरन पकड़कर कुछ दूरी पर ले गया और फिर चार लोगों ने मुझे पकड़ लिया और एक ने ब्लेड से मेरे गला को काटकर जान मारने की कोशिश करने लगा।
गला कटने से जब दर्द हुआ तो मैं किसी तरह चिल्लाया तो उक्त सभी लोग मुझे नदी की तरफ फेंककर भाग निकला जिसके बाद घायल अवस्था में मैनें घर वालों से संपर्क कर पूरी जानकारी दी। इस मामले को झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घायल युवक या उसके परिजनों के द्वारा किसी भी तरह का कोई आवेदन थाना में नही दिया गया है। अगर थाना में घायल नाबालिक युवक या उसके परिजन आवेदन देता है तो फिर पुलिस कार्रवाई करेगी।

No comments:
Post a Comment