मंझली गोतनी के सिर पर बड़ी गोतनी ने बेलन से प्रहार कर गंभीर रूप से किया घायल
झाझा/जमुई : झाझा थानाक्षेत्र के चितोचक गांव में कपड़ा उठाने को लेकर एक गोतनी अपनी दूसरी गोतनी के साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने घायल महिला का इलाज किया लेकिन महिला की स्थिति नाजुक रहने पर डाॅक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया।
घायल महिला की पहचान अनिता देवी के रूप में हुई है। घायल महिला की सबसे छोटी गोतनी रूपा देवी ने बताया कि मै दूसरे घर पर थी और मेरी बड़ी गोतनी रीना देवी और मंझली गोतनी अनिता देवी में विवाद हो रहा था। जिसपर बड़ी गोतनी ने मंझली गोतनी के उपर ईट से सिर पर प्रहार करने के बाद बेलन से कई बार प्रहार कर घायल कर दिया।
घायल महिला के देवर सतेंद्र ने बताया कि बड़ी भाभी का छत पर बच्चा का कपड़ा रखा हुआ जो हवा चलने के कारण खेत की ओर गिर गया जिसको मेरी मंझली भाभी उठाकर ला रही थी तभी बड़ी भाभी कपड़ा उठाने को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया और फिर मारपीट करने लगी।
घायल महिला का पति अन्य प्रदेश में काम करता है और महिला अपने तीन छोटे छोटे बच्चों को लेकर घर पर रह रही है।

No comments:
Post a Comment