बीडीओ ने दो पंचायत में बन रहे वेस्ट प्रोसेंगिग यूनिट कार्य का किया निरीक्षण
झाझा/जमुई : बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह पंचायत व रजला पंचायत में बन वेस्ट प्रोसेंगिग यूनिट के चल रहे कार्य को लेकर बीडीओ रविजी कार्यस्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें संबंधित मुखिया व सचिव को वेस्ट प्रोसेंगिग यूनिट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा।
बीडीओ ने कहा कि ससमय इसका कार्य पूरा कर दे ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावे बीडीओ ने पंचायत में स्वच्छता को लेकर भी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर केंद्र व राज्य सरकार सचेत है। वेस्ट प्रोसेंगिग यूनिट का निर्माण हो जाने से पंचायत के सभी घर से कचरा का उठाव होकर क्रियान्वयन किया जा सके।
बीडीओ ने बताया कि बलियाडीह पंचायत में मनरेगा द्वारा कार्य करवाया जा रहा है जबकि रजला पंचायत में 15वीं वित्त योजना के तहत कार्य हो रहा है। मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment