रेलवे से जुड़ी कई मांगों को लेकर संगठन के लोगों ने महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन
झाझा/जमुई : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश के झाझा निरीक्षण के दौरान बिहार तंबाकू, बीड़ी एंड बीड़ी पत्ता व्यापारी संघ, नागरिक मंच के सदस्यों ने महाप्रबंधक से मुलाकात झाझा रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।
व्यवसायी प्रफुलचंद्र त्रिवेदी, अनिल बरनवाल, पूर्व बैंक शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार, संतोष झुनझुनवाला ने महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए बताया कि झाझा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में माल बुक कराने के पश्चात कनसाइनर को ही बुक किए गए माल को अप या डाउन प्लेटफार्म पर अपने कुली से पहुंचाना पड़ता है जो रेल नियम के विपरीत है।
अतः पार्सल में माल बुक होने के बाद रेलवे का ही कुली माल को उचित प्लेटफार्म पर ले जाए वैसी व्यवस्था हो, पार्सल मंे बुक किए गए माल को प्लेटफार्म पर रखने की कोई समुचित व्यवस्था नही है जिसके कारण प्लेटफार्म पर माल इधर उधर पड़ा रहने से यात्री उसपर बैठकर नुकसान पहुंचाते है और पर्याप्त शेड नही रहने से माल बरसात में भींग भी जाता है।
झाझा रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में यात्री शेड बनवाया जाए। वंदे भारत गाड़ी का ठहराव झाझा रेलवे स्टेशन पर करवाया जाए। इस क्षेत्र से कर्नाटक, बैंगलुरू जैसे शहरों में आजीविका के लिए जाने वाले मजदूर तथा अन्य रेलयात्रियों के लिए झाझा रेलवे स्टेशन पर भागलपुर यशवंतपुर गाड़ी का ठहराव पूर्ण रूप से झाझा रेलवे स्टेशन पर किया जाए सहित कई मांगों को रखा।
संगठन के लोगों के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर महाप्रबंधक ने भरोसा देते हुए कहा कि जो भी मांग है। उसपर सकरात्मक पहल करने की भरपूर कोशिश कि जाएगी।

No comments:
Post a Comment