डीएसएम कॉलेज झाझा के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन - City Channel

Breaking

Thursday, May 30, 2024

डीएसएम कॉलेज झाझा के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन

डीएसएम कॉलेज झाझा के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन

🔹पटना लॉ कॉलेज में 10-15 लड़कों ने हर्ष राज की पीट-पीटकर कर दी हत्या।

झाझा/जमुई : गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओं ने डीएसएम कॉलेज झाझा के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया जिसकी अगुवाई कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी ने की।

 मौके पर दक्षिण बिहार प्रांत एसएफडी सहसंयोजक सूरज बरनवाल ने कहा कि  पटना लॉ कॉलेज में 10-15 लड़कों ने घेरकर हर्ष राज की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

जब कुछ छात्रों ने हर्ष के पक्ष में सड़क पर उतरकर विरोध जताते हुए बवाल मचाया तब पुलिस ने हर्ष हत्याकांड मामले में अपनी उपलब्धी बताते हुए एक शख्स की गिरफ्तारी की घोषणा की, जिसका नाम चंदन यादव है जो आइसा के गुंडा है।

हर्ष पटना कॉलेज में लॉ का स्टूडेंट था बेहद होनहार लडका था लेकिन निजी दुश्मनी के कारण आयशा जैसे असामाजिक तत्व के गुंडों ने उसको पीट कर मार दिया जो हम सबों के लिए आपूर्ण क्षति है। तत्काल रूप से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए ऐसा सरकार से मांग करता हूं तथा परिवार वालों को सहयोग राशि के तौर पर सरकार के द्वारा एक करोड़ रूपया की राशि दी जाए। अभाविप परिवार इस दुःख की घड़ी में हम परिजन के दुःख संत्पत में साथ हैं। 

मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि हर्ष के मौत पूरे प्रांत के लिए बेहद शर्मनाक तथा दुख की घड़ी है। इस प्रकार के होनहार छात्र को और असामाजिक तत्व ने बेरहमी से पीट कर मार दिया इससे साफ साबित होता है कि उसकी मानसिकता किस प्रकार की है। 

दिनदहाड़े कॉलेज में घुसकर इस प्रकार के घटना को अंजाम देना विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल पैदा करती है इस पूरे घटना में कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की संलिप्तता दिखता है। चंदन यादव जैसे आयशा के गुंडों के द्वारा डांडिया में हुए छोटे से विवाद को रक्त रंजिश राजनीति करना कहा तक जायज है। 

इस मामले में अन्य फरार चल रहे आरोपियों को बिहार पुलिस अभिलंब गिरफ्दार कर न्याय उचित कार्यवाही करें तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिवार यह भी मांग करती है कि दोषियों को फांसी की सजा दी जाए ताकि शिक्षा की मंदिर परिसर में इस प्रकार की पुनरावृति न हो। मृतक हर्ष के परिवार को यथासंभव सहयोग राशि मुहैया कराई जाए तथा दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं। 

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती, नगर सहमंत्री मंजीत हर्ष, नगर कला मंच संयोजक अंजनी पंडित, सह संयोजक गुड़िया शर्मा, नगर कार्यकरिणी सदस्य रिंटू माथुर, सतीश सिन्हा,नीतीश केशरी,शेलब सिंह, सूरज पांडे आदि दर्जनों उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages