हीटवेव में आने से छात्रा की हुई मौत - City Channel

Breaking

Thursday, May 30, 2024

हीटवेव में आने से छात्रा की हुई मौत

हीटवेव में आने से छात्रा की हुई मौत

झाझा/जमुई : स्कूल से पढ़ाई कर अपने घर जाने के दौरान हीटवेव के कारण तबीयत बिगड़ी एक छात्रा की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामला थानाक्षेत्र क कठबजरार गांव का है। मृत छात्रा की पहचान उमेश यादव  की  9 वर्षीय पुत्री कंचन कुमारी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि कंचन कुमारी अपने ही गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करने के लिए बुधवार को गई  थीऔर उसका तबीयत भीषण गर्मी में खराब हो गया और छुटटी के बाद उसकी तबीयत और खराब हो गई जब वह अपने घर लौट रही थी। 

तबीयत बिगड़ी छात्रा जब घर पहुंची तो घर के लोगों ने तुरंत घरेलू उपचार करते हुए बेहरत इलाज के लिए आनन फानन में झाझा के एक निजी अस्पताल में लाया जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। कंचन की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

No comments:

Post a Comment

Pages