शिक्षा विभाग के तानाशाही रवैया का शिकार हो रहे विद्यालयी शिक्षक - City Channel

Breaking

Thursday, May 16, 2024

शिक्षा विभाग के तानाशाही रवैया का शिकार हो रहे विद्यालयी शिक्षक

शिक्षा विभाग के तानाशाही रवैया का शिकार हो रहे विद्यालयी शिक्षक  

सोनो/जमुई : एक महीने गर्मी की छुट्टी की उपापोह के पश्चात पहली बार बच्चे प्रातः कालीन विद्यालय पहुंचे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा के कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा 13 मई को जारी पत्र के अनुसार विद्यालयों का संचालन पूर्वाहन 6 बजे से अपराह्न 1:30 तक प्रारंभ हुआ।

 विद्यालयों के समय सारणी को लेकर प्रखंड स्थित लगभग सभी विद्यालयों में शिक्षकों को पहुंचने में अनेकानेक परेशानियों का सामना करना पड़ा, अपने घरों से सैकड़ो किलोमीटर दूर नौकरी  करने वाले शिक्षकों को विद्यालय समय से 3 घंटे पूर्व घर से निकलना पड़ा। 

     वहीं विद्यालय में कार्यरत महिलाएं घर के कामकाज के पश्चात किसी प्रकार विद्यालय पहुंचती दिखी। विद्यालय की समय सारणी को लेकर प्रखंड शिक्षक संगठन से लेकर कार्यरत शिक्षकों ने निदेशक द्वारा जारी पत्र के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए समय सारणी सुधारने की मांग की। 

       महिला शिक्षिकाओं ने बताया कि वर्षों से विद्यालयों में मॉर्निंग शिफ्ट में संचालन होता रहा है लेकिन इस बार जारी पत्र के कारण घर से लेकर विद्यालय पहुंचने तक में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। विद्यालयी बच्चों के लिए जहां समय सारणी पूर्वाह्न 6 बजे से अपराह्न 12:00 बजे तक रखी गई।

 वहीं मिशन दक्ष के तहत पढ़ने वाले बच्चों को 45 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन सबसे बड़ी विडंबना यह है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को अपराह्न 1:30 तक विद्यालय में रहते हुए अन्य प्रकार के शैक्षणिक कार्यों को संपन्न करने की बात कही गई। 

       एक ओर मौसम विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार विभिन्न जिलों में हीट वेव का प्रकोप है वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में शिक्षकों को विद्यालयों में बने रहना किसी विरोधाभास से कम नहीं। भीषण गर्मी का सामना करते हुए घर पहुंचने वाले कई शिक्षकों ने स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जा रही विभागीय लापरवाही के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री से समय सारणी सुधार में मांग की। 

शिक्षक संगठनों ने सरकार के तानाशाही रवैया के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए मानसिक प्रताड़ना दूर करने की बात कही।

No comments:

Post a Comment

Pages