ब्रेन हेमरेज से अलीगंज अंचल कार्यालय मे परिचारी का पटना मे हुई मौत, प्रखंड कार्यालय मे अधिकारियो व कर्मियो ने दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि - City Channel

Breaking

Thursday, May 16, 2024

ब्रेन हेमरेज से अलीगंज अंचल कार्यालय मे परिचारी का पटना मे हुई मौत, प्रखंड कार्यालय मे अधिकारियो व कर्मियो ने दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

ब्रेन हेमरेज से अलीगंज अंचल कार्यालय मे परिचारी का पटना मे हुई मौत, प्रखंड कार्यालय मे अधिकारियो व कर्मियो ने दो मिनट मौन रखकर दी श्रद्धांजलि                  

अलीगंज/जमुई :  इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के अंचल कार्यालय मे परिचारी पद पदस्थापित विनदेशवरी प्रसाद उर्फ विनोद राम का गुरूवार को पटना मे एक नीजि अस्पताल मे इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गया वे 45 वर्ष के थे।

 अंचल कर्मी मौत की खबर मिलते ही प्रखंड कार्यालय मे शोक की लहर फैल गई। गुरूवार की दोपहर शोक संदेश मिलने पर सीओ भास्कर रंजन दिवाकर की अध्यक्षता मे प्रखंड सह अंचल अधिकारियो व कर्मियो ने शोक सभाआयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति तथा शोकाकुल परिजनो के लिए भगवान से प्रार्थना किया। 

बता दे कि मृतक परिचारी अलीगंज बाजार का रहने वाला था। शोक सभा मे पीओ मो असलम हुसैन, बीएओ संजय कुमार, राजस्व कर्मचारी धनराज सिंह, राकेश कुमार, अंचल नाजिर वीरेंद्र दास, प्रखंड नाजिर उपेन्द्र मंडल, वीरेंद्र हासदा, शिवकुमार,आरटीपीएस अरविंद कुमार, मनोज कुमार, प्रीतम कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बाईपी सुमन के अलावे कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि के अलावे प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

 बता दे कि मृतक परिचारी एक सप्ताह से बीमार चल रहा था और अचानक स्थिति बेहद खराब हो गया था। पटना मे इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज हो गया।

No comments:

Post a Comment

Pages