मैजिक वाहन के चकमा दिए जाने से बोड़वा पंचायत के मुखिया हुए घायल अस्पताल में हुआ इलाज
झाझा/जमुई : बुधवार की देर शाम को झाझा सोहजाना मोड़ के पास एक मैजिक वाहन के चकमा दिए जाने से बोड़वा पंचायत के मुखिया का बाइक अनियंत्रित होने से मुखिया अशोक यादव घायल हो गए।
मुखिया के साथ चल रहे उनके सहयोगी के द्वारा मुखिया को उठाकर रेफरल अस्पताल झाझा लाया जहाँ घायल मुखिया का इलाज किया गया। इस दौरान घायल मुखिया और उनके सहयोगी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर आक्रोशित भी हुए लेकिन किसी तरह मामला शांत हुआ।
घायल मुखिया ने बताया कि झाझा बाजार से जरूरी कार्य करने के बाद मैं अपने बाइक से अन्य लोगों के साथ घर जाने के लिए निकला और ज्योही एनएच 333 सोहजाना मोड़ के पास पहुंचा वैसे ही एक तेज गति से आ रही मैजिक वाहन अचानक चकमा दे दिया जिससे मेरा बाइक अचानक अनियंत्रित हो गया और बाइक लेकर सड़क किनारे गिर गया जिससे मैं घायल हो गया।
इस घटना में मुखिया को काफी चोट लगा। इधर रेफरल अस्पताल में इलाज होने के बाद लोगों ने घायल मुखिया को बेहतर इलाज के लिये निजी अस्पताल ले गए।

No comments:
Post a Comment