मुक्तापुर मोईन ईको पार्क होगा विकसित, कमेटी ने किया निरीक्षण, पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा प्लान - City Channel

Breaking

Thursday, May 23, 2024

मुक्तापुर मोईन ईको पार्क होगा विकसित, कमेटी ने किया निरीक्षण, पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा प्लान

मुक्तापुर मोईन ईको पार्क होगा विकसित, कमेटी ने किया निरीक्षण, पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा प्लान


🔹सीमांकन कार्य शुरू होने से समस्तीपुर के लोगों में हर्ष।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनन्द कुमार/अजय कुमार सिन्हा

समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ स्थित मुक्तापुर मोईन को पर्यटन विभाग ईको पार्क के रूप में विकसित करेगा। इस पूरी योजना पर 50 करोड़ से अधिक राशि खर्च होने का अनुमान है। वहीं पार्क के बन जाने पर यहां नए रोजगार का भी सृजन हो सकेगा। जिससे स्थानीय युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी।

    बताते चलें कि जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित 48 एकड़ में फैले इस मोईंन को इको पार्क के रूप में विकसित किए जाने के बाद यहां लोग परिवार के साथ नौका विहार का भी मजा ले सकेंगे। पार्क बनने से इस इलाके में विकास की गति तेज होगी। 

    डीएम योंगेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल के नेतृत्व में एक कमेटी ने स्थल निरीक्षण किया है। इसके लिए बनाए गए कमेटी पूरी योजना पर अलग-अलग अपनी राय देगी। जिस आधार पर एक सम्मलित योजना बनाकर पर्यटन विभाग को प्लान भेजा जाएगा। ताकि पर्यटन के लिहाज से इस मोईन को विकसित किया जा सके।

लोगों ने कहा सराहनीय कदम :

   माईंन के सीमांकन का कार्य शुरू होने से इस इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। पूर्व उप प्रमुख शविशंकर महतो ने कहा कि यह सरकार का सराहनीय कदम है।

जिम्मेवारी पर्यटन विभाग को देने पर विचार :

        नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने बताया कि 48 एकड़ में फैले इस मोईन को पार्क के रूप में विकसित करने की जिम्मेवारी पर्यटन विभाग को देने पर विचार किया जा रहा है। क्योंकि यह जगह काफी सुंदर स्थल पर है। यहां सालों पानी रहता है। आवागमन की सुविधा भी अच्छी है। ऐसी स्थिति में इसे पर्यटन के ख्याल से विकसित किया जाएगा। उत्तर बिहार में यह अलग तरह का रमणीक स्थल बन सके।

मोईंन के गाद को साफ कराया :

             पार्क बनाने से पूर्व लघु जल संसाधन विभाग ने मोईन का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया है। जिसके तहत मोईन के गाद को साफ कराया जा रहा है। जिस पर अभी करीब 1.45 करोड़ रुपए खर्च होगा। मोईंन की सफाई के बाद मोईन के दोनों ओर वॉक पथ का निर्माण कराया जाएगा। ताकि लोग मॉर्निंग वॉक कर अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकेंगे। वहीं डीएफओ डीके रवि ने बताया कि चारों ओर पौधा रोपण कर यहां पर नर्सरी विकसित की जाएगी। पार्क की घेराबंदी कर वाटर ड्रेनेज की सुगम व्यवस्था की जाएगी। ताकि पार्क में एक लेवल पानी रहे। पानी सूखने की स्थिति में पानी के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

लाइफ जैकेट उपलब्ध कराया जाएगा :

  इस पार्क में नौका विहार की भी व्यवस्था होगी। पर्यटक खुद ही अपने पैरों से नौका चलाकर नौका विहार का आनंद ले सकेंगे। नौका विहार के दौरान सुरक्षा को लेकर भी कई इंतजाम किए जाएंगे। ताकि कोई हादसा नहीं हो। नौका विहार करने वालों को लाइफ जैकेट तक उपलब्ध कराया जाएगा।

    वहीं सीसीटीवी से होगी निगरानी पार्क में आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर विभागीय कर्मी तो रहेंगे ही। साथ ही पार्क के चारों और सीसीटीवी लगाए जाएगें ताकि लोगों की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। लाइटिंग की व्यवस्था भी उत्तम की गई है। पार्क में प्रवेश के लिए एंट्री फीस होगी। फिलहाल अभी इसका फैसला नहीं लिया गया है।

          वहीं भागीरथपुर के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सूरज कुमार महतो का कहना है कि इस इलाके में पार्क बनने से रोजगार के अवसर विकसित होंगे तथा नए युवाओं को काम मिल सकेगा जो सरकार की यह सराहनीय कदम है।

No comments:

Post a Comment

Pages