रनिंगरूम, मेमूकारशेड सहित अन्य रेलवे विभागों का डीआरएम ने किया निरीक्षण
🔹रेलयात्रियों की सुविधा पर उन्होनें कहा कि रेलवे को फंड आने पर सुविधा होगी मुहैया।
झाझा/जमुई : गुरूवार को दानापुर रेलमंडल के डीआरएम जयंतकांत चैधरी अपने विशेष सैलून से दानापुर से निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों के साथ झाझा पहुंचा।
इस दौरान उन्होने स्टेशन, सहित स्टेशन परिसर के बाहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए डीआरएम रेलवे रंनिग रूम पहुंचे जहां उन्होने चालक के विश्राम कक्ष सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लिया।
रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर शौचालय निर्माण, फस्र्ट क्लास वेटिंग रूम की समस्या पर उन्होनें कहा कि अभी आचार संहिता लागू है जिसको लेकर फंड इस डिवीजन को नही मिल पा रहा है जैसे ही रेलवे के पास इस डिवीजन के लिए जो राशि आवंटन होगी उसमें शौचालय निर्माण का कार्य करवाया जाएगा साथ ही वेटिंग रूम को रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिए चालू कर दिया जाएगा।
इसके अलावे डीआरएम ने रेलवे मेमू कारशेड का भी निरीक्षण करते हुए मेमूकार शेड में मेमू कोच के रख रखाब आदि की जानकारी सीनियर डी से लिया और रख रखाब से जुड़ी जो सुविधा है उसके बारे में जानकारी ली और जो भी सुविधा की कमी है उसे जल्द पूरा कर देने की बात किया। डीआरएम ने कहा कि मेमू कारशेड में कोच के रख रखाब के लिए नई तकनीक की जो संसाधन होगा उसे भी कारशेड को मुहैया करवाया जाएगा।
इसके अलावे डीआरएम ने रेलवे के अन्य विभाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें रेलवे लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, गार्ड को सही रूप से सुविधा मिल रही है कि नही सही समय पर भोजन अन्य सुविधा उपलब्ध हो रहा है कि नही इसकी भी जानकारी लिया।
साथ ही डीआरएम से रेलवे तालाब को लेकर पूछे गए सवाल उन्होनें कहा कि इसके लिए विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment