प्रबंधक, प्रभारी ने सुरक्षा प्रहरी के साथ की बैठक, अस्पताल की सुरक्षा को लेकर
झाझा/जमुई : रेफरल अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा प्रहरी के बीच एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ.अरूण कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नवनीत कुमार मौके पर मौजूद रहे।
उपस्थित सुरक्षा प्रहरी से अस्पताल की सुरक्षा को लेकर कई बिंदुओं पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं नवनीत कुमार के द्वारा चर्चा किया गया। प्रभारी, प्रबंधक ने अस्पताल में सुरक्षा को लेकर सुरक्षा प्रहरी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में जिस सुरक्षा प्रहरी की डयूटी हो तो वो अपनी डयूटी पूरी ईमानदारी पूर्वक करे।
अस्पताल में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े या अन्य किसी तरह की शक हो तुंरत इस बात की जानकारी दे ताकि वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके। प्रबंधक ने कहा कि सभी सुरक्षा प्रहरी मानकों के अनुसार अपने कार्यो को करे।

No comments:
Post a Comment