काली मंदिर मे 24 घंटे का रामधुनी सह अष्टयाम प्रारंभ - City Channel

Breaking

Friday, May 17, 2024

काली मंदिर मे 24 घंटे का रामधुनी सह अष्टयाम प्रारंभ

काली मंदिर मे 24 घंटे का रामधुनी सह अष्टयाम प्रारंभ

झाझा/जमुई : नारगंजो स्थित कालीमंदिर में शुक्रवार से 24 घंटे का रामधुनी सह अष्टयाम प्रारंभ किया गया। इसको लेकर मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई।

कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलने के बाद स्थानीय नदी में जल भरने के बाद आसपास के क्षेत्रो में भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम, जय श्री कृष्ण के जयकारे भी लगाए। मंदिर परिसर में कलश शोभायात्रा पहुंचने के बाद पंडितों के द्वारा 24 घंटे का रामधुनी सह अष्टयाम प्रारंभ किया गया। 

जीतू पंडित ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मंदिर परिसर में 24 घंटे का रामधुनी सह अष्टयाम करवाया जाता है ताकि क्षेत्र में सुख समृद्धि के साथ साथ लोगों के बीच धार्मिक भावना भी बढ़े। स्थानीय लोगों ने बताया कि 24 घंटे का रामधुनी सह अष्टयाम प्रारंभ होने से क्षेत्र में ईश्वर और माता रानी की कृपा बनी रहती है। अष्टयाम प्रारंभ होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Pages