डीआरएम ने विद्यालय के खाली पड़े भवन का लिया जायजा - City Channel

Breaking

Thursday, May 23, 2024

डीआरएम ने विद्यालय के खाली पड़े भवन का लिया जायजा

डीआरएम ने विद्यालय के खाली पड़े भवन का लिया जायजा

🔹विधालय को रेलकर्मियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र बनने की जताई संभावना।

झाझा/जमुई : केंद्रीय विद्यालय का अपने भवन में स्थानतंरण हो जाने के बाद खाली पड़े स्कूल भवन का जायजा लेने के लिए दानापुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम जयंतकांत चौधरी, एडीआरएम आधार राज अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विद्यालय पहुंचे। 

      इस दौरान उन्होनें विद्यालय के भवन, ग्राउंड सहित अन्य कई चीजों की पूर्ण जानकारी लिया। केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन बन जाने के बाद खाली पड़े विद्यालयों को किस तरीके से रेलवे इसका उपयोग कर सके इसके बारे में कई बिंदुओं पर मंथन किया गया। 

   खाली पड़े विद्यालय भवन को लेकर डीआरएम ने कहा कि इस विद्यालय में रेलवे प्रशिक्षण केंद्र खोलने की योजना बनाई जा रही है क्योंकि वर्तमान समय में अत्याधुनिक दौर में रेलकर्मियों को कई तरह की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस विद्यालय भवन को प्रशिक्षण केंद्र में उपयोग किया जा सकता है। 

      वहीं रेलवे हाई स्कूल में बने रेलवे मेमूकर्मी प्रशिक्षण केंद्र पर उन्होनें कहा कि रेलवे का बड़ा स्त्रोत है जिसमें रेलकर्मियों को प्रशिक्षण की आवश्यकता बहुत सारी है। रेलवे हाई स्कूल में बने प्रशिक्षण केंद्र के साथ खाली पड़े इस विद्यालय भवन में भी प्रशिक्षण बड़े पैमाने पर हो सकता है। 

         फिलहाल यह कहा जा सकता है कि इस खाली पड़े विद्यालय में रेलकर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर बड़ा केंद्र बन सकता है जिससे रेलकर्मियों को काफी फायदा होगा। 

           मौके पर सीनियर डीएमई रविश कुमार, सीनियर डीएम -2 राहुल कुमार, सीनियर डीएपीओ अशोक कुमार, सीनियर डीसीएम अविनभ सिद्धार्थ, आरपीएफ एसी हरिनारायण राम, रेलवे आईओडब्लू ओमप्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनीता कुमारी, रेलवे स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, रेलवे टीआई रवि गुप्ता सहित दानापुर और स्थानीय स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages