लठाने में 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ - City Channel

Breaking

Tuesday, May 21, 2024

लठाने में 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ

लठाने में 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ

जमुई : ग्राम नया टोला लठाने में 7 दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरूआत हुआ। मंगलवार प्रथम दिन ग्राम लठाने नया टोला लठाने बजरंगबली मंदिर से  प्रारम्भ होकर लठाने, गारोनवादा होकर कल्याणपुर हनुमान मंदिर घाट पहुंचा। 

    वहां से जल भरकर पुनः बजरंगबली मंदिर पहुंचा सैकड़ों माताओं एवं बहनों ने इस कलश यात्रा में शामिल हुआ आज कथा का प्रथम दिन कथावाचक मनीष जी महाराज के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। 

        इस कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए गांव के सैकड़ो लोगों ने अपनी भागीदारी निभाया जिसमें मुख्य रूप से कर्पूरी तांती मुख्य यजमान के रूप में, विष्णु देव जी महाराज, परशुराम ताँती, मिथिलेश तांती, उपेंद्र ताँती, निरंजन मांझी, दिलीप मांझी, मटर मांझी, रघुनाथ तांती, विशेश्वर तांती, हीरालाल ताँती, महेश तांती, रंजीत ताँती, मोतीलाल ताँती, नवीन शर्मा, लालदेव कुमार, केदार ताँती, सिंघन ताँती, सुनील ताँती, गणेश ताँती, भिखारी ताँती, दिवाकर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार इत्यादि नेतृत्व कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Pages