आसमान से गिरी आफत में 6 वर्षीय मासूम की मौत
सोनो/जमुई : आसमान से अचानक गिरी आफत में 6 वर्षीय मासूम काल का ग्रास बन गई। प्रखंड क्षेत्र के छुछनरिया पंचायत स्थित पंजिया गांव में गर्मी की छुट्टी मना रही मासूम अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण वज्रपात का शिकार हो गई।
खैरा प्रखंड के बोझायत निवासी मुकेश यादव की 6 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए सोनो प्रखंड के पंजिया गांव अपने नानी घर आई हुई थी। हर दिन की तरह बच्ची खेलने के लिए घर से बाहर चली गई तभी मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण आसमान में चमकने वाली बिजली की चपेट में मासूम आ गई।
हुआ यूँ कि जिस वक्त मौसम में आए बदलाव के कारण आसमान में जोरों के वज्रपात होने लगे उस समय वृक्ष के नजदीकी मासूम खेल रही थी जिसे इस बात का अंदाजा तक न था कि वह अपने जीवन का अंतिम खेल खेल रही है। अचानक हुए इस हादसे में मासूम काल का ग्रास बन गई। वज्रपात की तेज आवाज सुन जब परिजनों ने बाहर का नजारा देखा तो मानो जैसे उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
कुछ देर पहले जिसकी नन्ही और मासूम किलकारियां घर के बाहर गूंज रही थी अचानक से शांत हो जाने से परिजनों के ऊपर मानो वज्र का प्रहार हो गया। आनन फानन में ग्रामीणों ने डॉक्टर के पास बच्ची को ले जाने का प्रयास किया लेकिन वज्रपात की चपेट में आने से मासूम का जीवन बचाया न जा सका।
यह घटना की जानकारी चरकापत्थर थाना की पुलिस मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है

No comments:
Post a Comment