कर्तव्य सीएलएफ में सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) की लाभार्थी दीदियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण - City Channel

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

कर्तव्य सीएलएफ में सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) की लाभार्थी दीदियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण

कर्तव्य सीएलएफ में सतत जीविकोपार्जन योजना (एसजेवाई) की लाभार्थी दीदियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण


लक्ष्मीपुर/ जमुई : आज दिनाँक 15 मई बुधवार को सतत जीविकोपार्जन योजना द्वारा चयनित लाभार्थी दीदियों का एक दिवसीय रिफ्रेसर ट्रेनिंग का आयोजन लक्ष्मीपुर प्रखंड के मटिया बाजार स्थित कर्तव्य जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति में किया गया।

       इस प्रशिक्षण में विगत एक वर्षो से सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ पाकर किराना दुकान, बकरी पालन एवं खेती से जुड़ी 26 दीदियां शामिल हुई। इस अवसर पर जिला से एसजेवाई नोडल हरिकांत कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त बीरेंद्र शर्मा, प्रशिक्षण अधिकारी अमरेंद्र कुमार शामिल हुए।

        वहीं प्रशिक्षण के दौरान एएजेवाई नोडल हरिकांत कुमार ने सभी दीदियों का परिचय लिया और उन्हें बेहतर तरीके से दुकान संचालन करने के लिए प्रेरित किये। लक्ष्मीपुर प्रखंड में कार्यरत बीआरपी निकेत कुमार के द्वारा सभी दीदियों को भविष्य में बेहतर उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शित किया गया, साथ ही उन्हें रोजना बचत करने की सलाह दी गई।

       इसके साथ ही जो दीदियां किराना दुकान, बकरी पालन कर रही हैं, उन्हें अपने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अन्य रोजगार से भी जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में शामिल अधिकांश दीदियां पहले शराब के कारोबार से जुड़ी हुईं थीं, जिन्हें जीविका के माध्यम से सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जोड़कर उन्हें योजना का लाभ दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Pages