संदिग्ध स्थिति में वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, पुलिस जांच में जुटी - City Channel

Breaking

Friday, May 24, 2024

संदिग्ध स्थिति में वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, पुलिस जांच में जुटी

संदिग्ध स्थिति में वेल्डिंग मिस्त्री की मौत, पुलिस जांच में जुटी

झाझा/जमुई : झाझा थानाक्षेत्र के नागीपक्षी आश्रयणी केंद्र यानी नागी डैम के समीप एक झोपड़ीनुमा दुकान में एक युवक का संदिग्ध स्थिति में शव पाया गया। कुछ लोगों की नजर काफी देर से दुकान में सोए अवस्था मे युवक के पड़े रहने पर शक हुआ और नजदीक जाकर देखा तो युवक मृत पड़ा हुआ। 

युवक की शव मिलने की खबर आग की तरह चारो ओर फैल गई जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके स्थल पर जुटी और लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजय सिंह पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और लोगों से युवक की पहचान को लेकर पूछताछ किया। 

पूछताछ में  मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुकेश दास उर्फ भाली के के रूप में हुई है जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल अंतर्गत नियामतपुर का रहने वाला था और वह वेल्डिंग मिस्त्री था जो नागी डैम  के पास लोहा का गेट ग्रिल बनाने का काम करता था। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई करने में जुट चुकी है।

 थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्टर आने के बाद ही युवक की मौत का पता चल पाएगा। पुलिस ने युवक की मौत की सूचना परिजनों को दे दी है।

No comments:

Post a Comment

Pages