लोगों ने मनाई गौतम बुद्ध जयंती - City Channel

Breaking

Friday, May 24, 2024

लोगों ने मनाई गौतम बुद्ध जयंती

लोगों ने मनाई गौतम बुद्ध जयंती


झाझा/जमुई : अम्बेडकर चौक पर अम्बेडकर विचार मंच की ओर से गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महात्मा गौतम बुद्ध जयंती मनाई गई।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता अधिवक्ता मदन यादव तथा मंच संचालन महानन्द बौद्ध द्वारा किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने भगवान बुद्ध की तसवीर के सामने पूजा अर्चना कर पूरे विश्व के प्राणियों की सुख, समृद्धि और विश्व बंधुत्व बनाए रखने की कामना की।

वहीं लोगों को बुद्ध के उपदेशों और बौद्ध भिक्षुओं के संदेशों को लोगों तक पहुंचाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महात्मा बुद्ध के उपदेशों को स्मरण किया और कहा कि यह दिन बौद्ध धर्म के लोगों के लिए बहुत खास होता है।

मौके पर धर्मदेव यादव, भरत भूषण रणधीर पासवान, सचिव अरविन्द कुमार , उदय शंकर झा, चक्रधारी, योगी रावत, बनारसी पासवान, प्रभु वार्नवाल, नरेंद्र यादव, रवि पासवान, राजू यादव, जावेद मुन्ना, गणेश रजक, कृष्ण पासवान कपिल राम, नागेश्वर तुरी, आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages