सुलहनीय वादों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक
जमुई : जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के सचिव श्री राकेश रंजन ने स्थानीय मीडिया कर्मी को सूचना देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी की है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में सुलहनीय वादों के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 के बीच किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित पक्षकारों को आवाहन किया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में जिनके सुलहनीय वार्ड लंबित हैं वह इस अवसर का लाभ उठाएं एवं अपने-अपने वादों का निस्तारण विशेष लोक अदालत के दौरान संपन्न करें।
उन्होंने मीडिया कर्मी से भी अनुरोध किया है कि इस विशेष लोक अदालत के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार में सहयोग दें जिससे आमजन इसका लाभ उठा सके।

No comments:
Post a Comment