बच्चों की छुट्टी का रिकॉर्ड ई-शिक्षा पोर्टल पर होगा दर्ज, शिक्षक दर्ज करेंगे ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों का रिकॉर्ड - City Channel

Breaking

Thursday, May 30, 2024

बच्चों की छुट्टी का रिकॉर्ड ई-शिक्षा पोर्टल पर होगा दर्ज, शिक्षक दर्ज करेंगे ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों का रिकॉर्ड

बच्चों की छुट्टी का रिकॉर्ड ई-शिक्षा पोर्टल पर होगा दर्ज, शिक्षक दर्ज करेंगे ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों का रिकॉर्ड 

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनन्द कुमार/अजय कुमार सिन्हा 

समस्तीपुर : राज्य में प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के सभी स्कूलों में 8 जून तक के लिए छुट्टी दे दी गई है। लेकिन इस दौरान सरकार द्वारा पूर्व से निर्धारित समय पर ही शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे। छुट्टी के दौरान सभी स्कूलों के शिक्षक अपने-अपने स्कूल के बच्चों का रिकार्ड शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करेंगे।

हालांकि इस कार्य को छुट्टी के दौरान ही पूरा कर लेने का निर्देश जारी किया गया है। यह बता दें कि समस्तीपुर जिले में 2536 प्राथमिक और मिडिल स्कूल है। जहां करीब 7.25 लाख बच्चे नामांकित है। सभी बच्चों का रिकॉर्ड दर्ज करना है। इसके साथ ही 9 से 11वीं एडिशन का कार्य करना है।

वहीं शहर के बहादुरपुर स्थिति मिडिल स्कूल में सुबह अन्य दिनों की तहत ही शिक्षक पहुंचे थे। हालांकि, सरकार द्वारा छुट्टी घोषित कर दिए जाने के बाद अधिकतर बच्चे नहीं आए थे। कुछ बच्चे जानकारी के अभाव में पहुंचे थे तो उन्हें छुट्टी की जानकारी देकर वापस कर दिया गया। इस दौरान विभिन्न क्लास के शिक्षक अपने-अपने वर्ग के बच्चों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटे थे।

बहादुरपुर मिडिल स्कूल प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता पवन कुमार ने बताया कि ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों का रिकॉर्ड एंट्री किया जा रहा है। हालांकि, सुबह पोर्टल के नहीं खुलने के कारण परेशानी हुई थी। बाद में पोर्टल ने काम करना शुरू किया।

ई-शिक्षा पोटल पर 30 प्रकार की जानकारी की होगी एंट्री : 

ई-शिक्षा पोर्टल पर बच्चों के बारे में 30 प्रकार की जानकारी एंट्री करनी है। इसके लिए विभाग द्वारा एक फॉर्मेट जारी किया गया है। उस फॉर्मेट को ई शिक्षा पोर्टल पर जाकर भरना है। उक्त फॉर्मेट में छात्र का आधार नंबर के अलावा छात्र का नाम, जन्मतिथि, लिंग, वर्ग, खंड, नामांकन संख्या, नामांकन की तिथि, पंजी का क्रम, पिता का नाम, माता का नाम, सामाजिक श्रेणी, धर्म, महल्ला, पिनकोड, पूरा पता, क्या छात्र अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, विकलांगता का प्रकार, मोबाइल नंबर, माता व पिता की आय, बैंक खाता संख्या, खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड, अभिभावक का नाम, अभिभावक का मोबाइन नंबर, छात्र का अभिभावक के साथ संबंध भरना है जिसकी जानकारी देनी है।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने समय को लेकर जताई आपत्ति : 

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव अनिल कुमार ने कहा है कि जब बच्चों की पढाई बंद है, तो शिक्षकों को स्कूल आने और जाने के समय में बदलाव किया जाए। अभी भी शिक्षकों को 6 बजे से पहले पहुंचना है। वीसी के बाद दो बजे जाना है। इसे बदल कर 9 से 4 कर दिया जाए तो शिक्षकों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि समय और छुट्टी को लेकर पूर्व से ही शिक्षक संघ का आंदोलन चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages