50 हजार का इनामी अपराधी बालों पासवान गिरफ्तार, तीन साल से चल रहा था फरार - City Channel

Breaking

Thursday, May 30, 2024

50 हजार का इनामी अपराधी बालों पासवान गिरफ्तार, तीन साल से चल रहा था फरार

50 हजार का इनामी अपराधी बालों पासवान गिरफ्तार, तीन साल से चल रहा था फरार


🔹जमुई के सिकंदरा थाने की पुलिस ने की कार्रवाई पर हुआ गिरफ्तार।

सिकन्दरा/जमुई : जमुई के सिकंदरा थाने की पुलिस ने खरडीह मोड़ के पास से 50 हजार रुपए का कुख्यात इनामी अपराधी बालों पासवान को गिरफ्तार कर लिया। 

एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बालों पासवान के आने की गुप्त सूचना एसपी डॉ० शोर्य सुमन को मिली थी। इसके बाद सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया। 

वहीं गिरफ्तार अपराधी को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। उक्त गिरफ्तार अपराधी सिकंदरा थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी ललन पासवान का पुत्र बालों पासवान (26 वर्ष) है।

यह बताते चलें कि  गिरफ्तार अपराधी के ऊपर जमुई पुलिस की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। वहीं गिरफ्तार अपराधी दो महीने पहले लखीसराय के हलसी में एक पत्रकार को गोली मारी थी। हालांकि घटना में पत्रकार बाल-बाल बच गया था।

वहीं गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ हत्या सहित दो मामला सिकंदरा थाने में भी दर्ज है। जबकि लखीसराय के हलसी व चानन थाना सहित झारखंड में भी इसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इसकी तलाश पुलिस को तीन साल से थी। यह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

No comments:

Post a Comment

Pages