जमुई में 27 छात्र और आठ शिक्षक बेहोश, मौसम का पारा पहुंचा 44 डीग्री सेल्सियस
जमुई : जमुई में बुधवार का तापमान 44 डिग्री रहा। इस तल्ख भीषण की गर्मी का नतीजा रहा कि 27 छात्र-छात्राएं और 8 शिक्षक बेहोश हुए। इन्हें आनन-फानन में अस्पतालों में भर्ती किया गया। वहीं कुछ का स्थानीय स्तर पर इलाज कर ठीक किया गया। बताया गया कि मई महीने में पिछले पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक गर्म दिन बुधवार रहा।
वहीं गर्मी के कारण जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों में 25 से अधिक बच्चे व आधा दर्जन शिक्षक - शिक्षिका भी बेहोश होकर गिर पड़े। बरहट प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय में सर्वाधिक 13 छात्रा व दो शिक्षिका की तबियत बिगड़ गई।
इसके साथ ही मवि बिठलपुर में चार, लक्ष्मीपुर में 6 बच्चे व दो शिक्षक बेहोश हो गए। बच्चों के साथ बड़ों पर भी गर्मी का व्यापक असर हुआ है। वहीं झाझा प्रखंड के उत्क्रमित हाईस्कूल फतेहपुर में दो शिक्षिका, कन्या मध्य विद्यालय खैरा में दो शिक्षक की तबियत बिगड़ गई। खैरा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालपुर में छात्रा बेहोश हो गई। वही दो शिक्षिका स्वीटी व सीमा भी बेहोश होकर क्लास में गिर पड़ी थी।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment