समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य शुरू, 50 करोड़ की लागत से बन रहा 500 बेड का मॉडल अस्पताल - City Channel

Breaking

Monday, May 27, 2024

समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य शुरू, 50 करोड़ की लागत से बन रहा 500 बेड का मॉडल अस्पताल

समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य शुरू, 50 करोड़ की लागत से बन रहा 500 बेड का मॉडल अस्पताल

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनंद कुमार/अजय कुमार सिन्हा

समस्तीपुर : समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में करीब 40 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे मॉडल अस्पताल का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। वहीं बताते चलें कि इस अस्पताल को दो वर्ष के अंदर पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन निर्माण की गति इतनी धीमी है जिससे नहीं लगता की यह कार्य तय सीमा में पूरा हो सकेगा। 

वहीं यह बता दें कि अभी फाउंडेशन का कार्य जारी है। फाउंडेशन का कार्य पूर्ण होने में कम से कम छह महीने समय लगेंगे। 40 करोड़ से बनने वाले इस अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब चार वर्ष पूर्व की थी।

यह अस्पताल में 500 बेड होगा। जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। एक ही छत के नीचे लेबर रूम, ओटी, पेइंग वार्ड, लिफ्ट, रैंप आदि का निर्माण कराया जाएगा। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने कहा है कि मॉडल अस्पताल का भवन पांच मंजिला होगा। इस भवन में लिफ्ट लगाई जाएगी जिससे मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। खासकर सिजेरियन पेशेंट के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी। 


गंभीर मरीजों को पटना रेफर करने की नहीं होगी जरूरत : 

साथ ही उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के इस प्रकार के डेवलपमेंट होने पर मरीजों को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। हॉस्पिटल में 20 बेड का आईसीयू भी बनाया जाएगा। जहां गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए रखा जाएगा। इससे गंभीर मरीजों को रेफर करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। इससे गंभीर मरीज को पटना व दरभंगा रेफर करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। बल्कि यहां मेडिकल कॉलेज की तरह सुविधा मिलेगी।

इमरजेंसी और ओपीडी को भी डेवलप करने की है योजना : 

वहीं बताते चलें कि वर्तमान में मॉडल ओटी, 10 बेड का पेइंग वार्ड, शौचालय, मॉडल किचन, लॉन्ड्री रूम, पार्किंग एरिया, वेटिंग एरिया को डेवलप करने के साथ-साथ लिफ्ट और रैंप का भी निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा इमरजेंसी और ओपीडी को भी डेवलप किया जाएगा।

डॉक्टर और नर्स की संख्या में होगी बढ़ोतरी : 

सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने पर डॉक्टर, नर्स के अलावा पारा मेडिकल कर्मी और अन्य मेडिकल कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। फिलहाल सदर अस्पताल में अभी कुल मिलाकर 40 डॉक्टर हैं। अस्पताल को विकसित किए जाने के बाद डॉक्टरों की संख्या 50 से अधिक होगी। वहीं, नर्स की संख्या भी 100 की जाएगी।

20 बेड का होगा आईसीयू :

        वहीं इस मॉडल अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू होगा। जहां चौबीस घंटे डॉक्टर व अन्य कर्मी अलग से उपलब्ध रहेंगे। ताकि मरीजों की संपूर्ण निगरानी हो सके। फिलहाल अभी सदर अस्पताल में एक भी आईसीयू बेड नहीं है। कोरोना के दौरान दो बेड लगाए गए थे, लेकिन टेक्नीशियन नहीं रहने के कारण बेड बेकार पड़ा है। अब यह खराब होने की स्थिति के कगार पर है।

No comments:

Post a Comment

Pages