उत्तर बिहार में बारिश, दक्षिण में हॉट नाइट का अलर्ट, - City Channel

Breaking

Monday, May 27, 2024

उत्तर बिहार में बारिश, दक्षिण में हॉट नाइट का अलर्ट,

मौसम : उत्तर बिहार में बारिश, दक्षिण में हॉट नाइट का अलर्ट,

🔹बक्सर का पारा 44 के करीब; रेमल तूफान के कारण 9 जिलों में हुई बारिश।

पटना : बिहार में रेमल तूफान का असर देखने को मिला रहा है। जहां सोमवार को 9 जिलों में हल्के दर्जे की बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतर जिलों में आज मंगलवार को उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी।

इसे लेकर 14 जिलों में हॉट नाइट को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 7 जिलों में बारिश के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तीसरे दिन लगातार बक्सर सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 43.2 डिग्री दर्ज किया गया।

19 जिलों में बारिश के आसार : बिहार में फिलहाल दो तरीके का मौसम देखने को मिल रहा है। जहां उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं दक्षिण बिहार में गर्मी लोगों को ज्यादा सता रही है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जून तक उत्तर बिहार के सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, पश्चिम चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, किशनंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया में कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

44 के करीब पहुंचा बक्सर का पारा : बताते चलें कि दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिले जिसमें पटना, नालंदा, जहानाबाद, बेगूसराय, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, आरा, बक्सर समेत बाकी जिलों में गर्मी बनी रहेगी इन जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास या उससे ज्यादा दर्ज किया जा सकता है। लगातार तीसरे दिन बक्सर सबसे गर्म रहा है। यहां का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

9 जिलों में हुई बारिश : बता दें कि रेमल तूफान का प्रभाव बिहार में भी देखने को मिला। जहां सोमवार को 9 जिलों में हल्के स्तर की बारिश देखने को मिली। जिसमें पूर्वी चंपारण के सुगौली में 6.2, रेमल तूफान का प्रभाव बिहार में भी देखने को मिला। सोमवार को 9 जिलों में हल्के स्तर की बारिश देखने को मिली। जिसमें पूर्वी चंपारण के सुगौली में 6.2, कटिहार के अमदाबाद में 4.2, नवादा के कौवाकोल में 8, पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर में 0.6, शेखपुरा में 3.5, सुपौल के बीरपुर में 8.4 व राघोपुर में 3, बांका में 0.5, सीतामढ़ी के पुपरी में 0.5 और भागलपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। 

वहीं कृषि वैज्ञानिक की ओर से बताया गया कि इस समय बारिश होने से आम को काफी फायदा मिलता है। बारिश होने से आम से गर्मी निकलने लगती है। जिसके कारण से वह तेजी से पकता है। जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है।

No comments:

Post a Comment

Pages