दस वर्षीय पूञ को छोड़कर प्रेमी संग 30 वर्षीय महिला हुई फरार
अलीगंज/जमुई : अलीगंज बाजार से बीते दिनो प्रेम प्रसंग मे एक तीस वर्षीय महिला नूतन देवी दस वर्षीय पूञ को छोड़कर सोमवार को जमुई न्यायालय से फरार हो गई। बता दे बीते 14 जनवरी को अलीगंज बाजार निवासी शंकर कुमार राम अपने दैनिक मजदुरी करने काम पर चला गया था।
जब वह काम पर से वापस जब घर लौटा तो देखा कि घर खुला और पत्नी व बेटा नही है। तब काफी खोजबीन करने पर पता चला कि वह अपने प्रेमी विशाल कुमार के साथ पटना भाग गई है। पता पुरा होने के बाद पति शंकर राम ने चंद्रदीप थाना मे लिखित आवेदन देकर 10/24 मामला दर्ज करवाया था।
फिर सोमवार को चंद्रदीप पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय मे प्रस्तुत किया और कोर्ट मे 164 के बयान के बाद न्यायालय के आदेश पर महिला के माता को पुलिस ने सौप दिया था। लेकिन वह मायके जाने के बजाय अपनी माँ को झांसा देकर अपने दस वर्षीय पूञ को छोड़कर दोबारा अपने प्रेमी संग भाग गई। और फोन कर अपने पति एव माँ को बताया कि तुम अब मूझे मत खोजना हम अपने पति के पास पहुंच गई हू।
प्रेमी संग फरार हुई महिला के माता कलावती देवी ने जमुई न्यायालय व चंद्रदीप पुलिस व स्थानीय थाना मे भी घटना की जानकारी दी है। बता दें कि महिला बीते 14 जनवरी को अलीगंज बाजार से अपने प्रेमी संग भाग गई थी। फिर दोबारा जमुई न्यायालय से भी महिला नूतन देवी ने अपने प्रेमी संग फरार हो गई है।

No comments:
Post a Comment