वार्ड न0 24 की नाला बेहाल नगर परिषद् अध्यक्ष बेपरवाह
सिटी संवाददाता : प्रो0 रामजीवन साहू
जमुई : जमुई नगर परिषद् के वार्ड संख्या 24 में 10 दिनों से सड़क के मध्य में बना नाला का ढक्कन नहीं है। पूर्व का ढक्कन टूट गया था, इसलिए सफाई कर्मियों ने इसे हटा दिया है। ढक्कन नहीं रहने के कारण किसी भी दिन बड़ी घटना हो सकती है और खेलने, आने व जाने में 15-20 बच्चे - बच्चियां दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। या उससे भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।
यह बताते चलें कि चुनाव के दिन ही प्रत्याशी दिन में पांच बार प्रणाम करते हैं और हाथ जोड़ते हैं, फिर तो किसी काम के लिए उनके घर का दरबाजा खटखटाना पड़ता है और शायद कभी मिल भी जायें।
बता दें कि यह स्थल कोठी पोखर से मात्र 150 मीटर की दूरी पर है। साथ ही यह अत्यधिक व्यस्ततम मार्ग है।
अब देखें कब जमुई नगर परिषद् के अध्यक्ष की आंखें खुलती हैं।

No comments:
Post a Comment