समस्तीपुर में 18 व 19 मई को प्रभावित रहेगी बिजली - City Channel

Breaking

Friday, May 17, 2024

समस्तीपुर में 18 व 19 मई को प्रभावित रहेगी बिजली

समस्तीपुर में 18 व 19 मई को प्रभावित रहेगी बिजली


🔹वार्ड 45 में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक रहेगा पावर कट

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : आनंद कुमार/अजय कुमार सिन्हा

समस्तीपुर : समस्तीपुर में बिजली उपभोक्ता सावधान हो जाएं। घर का जरूरी कामकाज सुबह 9 बजे से पहले निपटा लें। 1 लाख 32 हजार (केबी) तार बदले जाने के कारण नगर निगम क्षेत्र के लगुनिया रघुकंठ और हरपुर एलौथ वार्ड 45 की बिजली आपूर्ति 18 और 19 मई को सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक बंद रहेगी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिजली विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्र के लगुनिया रघुकंठ और हरपुर एलौथ मोहल्ला से गुजरने वाले 1 लाख 32 हजार वोल्ट तार को बदला जाएगा। तार के बदले जाने के कारण मोहनपुर ग्रीड से इस इलाके की बिजली आपूर्ति काटी जाएगी। इससे इस इलाके में बिजली सेवा सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक दो दिनों के लिए बंद रहेगी।

इस दौरान इस इलाके के लोग अपना-अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी का स्टॉक कर लें। साथ ही इन्वर्टर आदि चार्ज कर लें। जिससे गर्मी के इस मौसम में लोगों को परेशानी नहीं हो।

बिजली विभाग एग्जिक्यूटिव इंजीनियर (आपूर्ति) अंजनी कुमार ने बताया कि दलसिंहसराय से समस्तीपुर तक 1 लाख 32 हजार के पुराने तार को बदल कर नया किया जा रहा है। इस दौरान जिस-जिस इलाके का तार बदला जाता है। वहां के सपोटिंग तार, 11 हजार की आपूर्ति बंद करनी होती है। तार बदले जाने के दौरान खतरा को देखते हुए शॉर्ट-डॉन लिया जाता है। इसी कड़ी में अगले दो दिनों तक लगुनिया रघुकंठ और हरपुर एलौथ इलाके का तार बदला जाएगा। इस कारण इस इलाके की बिजली बंद रहेगी।



No comments:

Post a Comment

Pages