सेवार्थ संस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए देवघर शहर के अलग-अलग 7 स्थानों पर खोले गए शीतल पेय जल पनशाला (प्याऊ) का विधिवत उदघाटन - City Channel

Breaking

Saturday, May 18, 2024

सेवार्थ संस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए देवघर शहर के अलग-अलग 7 स्थानों पर खोले गए शीतल पेय जल पनशाला (प्याऊ) का विधिवत उदघाटन

सेवार्थ संस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए देवघर शहर के अलग-अलग 7 स्थानों पर खोले गए शीतल पेय जल पनशाला (प्याऊ) का विधिवत उदघाटन 


सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव

देवघर : बताते चलें कि सेवार्थ संस्था द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए देवघर शहर के अलग-अलग 7 स्थानों पर 1 मई 2024 को एक ही दिन में खोला गया था जिसका उद्घाटन दिनांक 17 मई 2024 दिन शुक्रवार को प्याऊ के संचालकों द्वारा नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर किया गया।

अलग -अलग स्थानों पर प्याऊ क्रमानुसार इस प्रकार हैं : 

(1) प्रथम प्याऊ का उद्घाटन  डॉ अनिल कुमार वर्णवाल उपाध्यक्ष (सेवार्थ) द्वारा सुभाष चौक पर।

(2) द्वितीय प्याऊ का उद्घाटन  डाॅ राकेश कुमार द्वारा बाजला चौक पर।

(3) के० के० स्टेडियम रोड पर श्री विकास केजरीवाल द्वारा।

(4) राधाघानी मोड़ के पास श्री लक्ष्मण भाई पटेल जी द्वारा  

(5) एस० बी० राय रोड पर श्री प्रमोद  छावछरिया जी द्वारा।

(6) स्टेशन रोड के पास श्री अमित कुमार जी द्वारा 'मान्यवर' के बाहर।

(7) पुरंदाहा रोड, लाईन क्रॉसिंग के पास श्रीमती गीता सिंह जी द्वारा।

इन सातों सदस्यों सह उद्घाटन कर्ताओं को माला पहना कर तथा तिलक लगाकर उक्क्त मौके पर सम्मानित किया गया। सभी प्याऊ पर राहगीरों को शुद्ध ठंडा पेयजल, गुड़, चना, किशमिश, चॉकलेट खिलाया गया।

   वहीं अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने बताया कि विगत तीन वर्षों से गर्मी में सबसे ज्यादा पियाऊ सेवार्थ द्वारा खोला गया है, जिससे राहगीरों को गर्मी में शुद्ध, ठंडा पेयजल पीने को मिल रहा है । एक ही दिन में सात प्याऊ खोलना सेवार्थ परिवार की सेवा का फल है । सेवार्थ अध्यक्ष द्वारा सभी प्याऊ में स्वागत भाषण के क्रम में संयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।धन्यवाद ज्ञापन सेवार्थ सचिव श्रीमती मोनिका बरनवाल ने दिया।

जन-सेवा के इस कार्यक्रम में डाक्टर अनिल बरनवाल (उपाध्यक्ष), वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राम सेवक सिंह गुंजन, श्री पवन कुमार टमकोरिया एवं, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डाक्टर राकेश कुमार, सचिव मोनिका बरनवाल, अजित पाहुजा (मोंटी) डाक्टर अशोक सिन्हा, अंजलि शर्मा, रूबी द्वारी, सुप्रिया गुप्ता, कुमारी पल्लवी, अजित केशरी, दिलीप हिसारिया, डॉक्टर भारती सिन्हा, विकास केजरीवाल, सरोज छावछरिया, प्रमोद छावछरिया, श्रीमती गीता देवी, श्री जिनेश पटेल, श्री लक्षमण भाई पटेल, श्री अजय कुमार, श्री राहुल साह, ज्योति मान्यवर, हरे राम सिन्हा, सिकन्दर कुमार, शशि कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Pages