10 जून से धमना काली मंदिर में शुरू होगा 9 दिवसीय अनुष्ठान
झाझा/जमुई : झाझा प्रखंड क्षेत्र के धमना पंचायत में आस्था का केंद्र धमना काली मंदिर में इस बार 10 जून को कलश स्थापना के साथ ही वार्षिक पूजा का विधिवत शुरूआत किया जाएगा। 9 दिन तक धमना काली मंदिर में बहने वाली आस्था की गंगा में इस बार अत्यधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना बनी हुई है।
जानकारी देते हुए काली मंदिर के पुजारी नारायण पांडेय ने बताया कि धमना काली मंदिर में सन 1684 से ही विधिवत रूप से पूजा पाठ होते आ रहा है। जिस दिन से मंदिर में कलश स्थापना होती है उस दिन पूरा क्षेत्र नियमों का पालन करना शुरू कर देते है। गांव में लहसुन प्याज या अन्य किसी तरह का पकवान बनने पर पाबंदी लग जाती है। 9 दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में जमुई जिला के अलावे अन्य कई जिला और प्रदेश भी लोग मंदिर पहुंचते है।
पुजारी ने बताया कि इस मंदिर से लोगों का आस्था काफी पुराना जुड़ा हुआ है। और दूर दराज से आने वाले भक्तों के लिए यहां पर रहने की भी व्यवस्था है। पुजारी ने आगे बताया कि मंदिर में वार्षिक पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। ताकि समय रहते पूरी तैयारी संपन्न कर अनुष्ठान शुरू किया जा सके।
बताते चले कि धमना काली मंदिर में लोग अपनी मुराद मांगने के लिए पहुंचते है और मुराद पूरी होने के बाद लोग मंदिर में भव्य तरीके से पूजा अर्चना करते है।

No comments:
Post a Comment