दामाद ने ससुराल में अपने दादाससुर के साथ मारपीट कर किया घायल - City Channel

Breaking

Friday, May 31, 2024

दामाद ने ससुराल में अपने दादाससुर के साथ मारपीट कर किया घायल

दामाद ने ससुराल में अपने दादाससुर के साथ मारपीट कर किया घायल

झाझा/जमुई : ससुराल में पहुंचकर दामाद ने अपने पत्नी के साथ विवाद करते हुए बुर्जुग दंपति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना थानाक्षेत्र के छापा पंचायत के कोड़वाडीह गांव का है। 

मारपीट में गंभीर रूप से घायल बुर्जग की पहचान भरत यादव के रूप में हुई जिसे लोगों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज डाॅक्टर के द्वारा किया गया। घायल बुर्जुग ने बताया कि मेरी पोती की शादी सोनो थानाक्षेत्र के भीठरा गांव में अजय यादव के साथ हुई है। 

शुक्रवार को अजय आधा दर्जन से अधिक लोगों को लेकर अपनी पत्नी का अपने घर ले जाने के लिए कोड़वाडीह आया और उसके साथ जबरदस्ती करते हुए घर ले जाने की कोशिश किया जिसको लेकर मेरी पोती और अजय के बीच विवाद हो गया। जिसपर मै अजय को समझाने के लिए गया तो अजय ने मेरे साथ मारपीट करने लगा और जब मेरी पत्नी मुझको बचाने के लिए आई तो उसके साथ अजय ने धक्का मुक्की किया। 

इस घटना में पीड़ित परिवार के द्वारा थाना में आवेदन नही दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages