साइकिल यात्रा एक विचार मंच मनाएगा 1 जून से 7 जून तक पर्यावरण जागरूकता सप्ताह - City Channel

Breaking

Friday, May 31, 2024

साइकिल यात्रा एक विचार मंच मनाएगा 1 जून से 7 जून तक पर्यावरण जागरूकता सप्ताह

साइकिल यात्रा एक विचार मंच मनाएगा 1 जून से 7 जून तक पर्यावरण जागरूकता सप्ताह

जमुई : साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई के बैनर तले आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर 1 जून से 7 जून तक पर्यावरण जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। 

इसके तहत 10 रचनात्मक विषय पर पर्यावरण बचाओ प्रतियोगिता 4.0 नामक (एसईसी-4.0) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में कब क्या होगा आयोजन : 01 जून -  फोटोग्राफी प्रतियोगिता, 02 जून - कविता/स्लोगन प्रतियोगिता, 03 जून - क्विज प्रतियोगिता (ऑफलाइन)/ पौधा संरक्षण प्रतियोगिता (ऑनलाइन), 04 जून - चित्रकला/निबंध प्रतियोगिता, 05 जून - सेल्फी विथ ट्री प्रतियोगिता, 06 जून - पक्षी संरक्षण प्रतियोगिया, 07 जून - बेस्ट टू वेस्ट।

 प्रतियोगिता मंच के संस्थापक सदस्य विवेक कुमार ने बताया की मंच द्वारा इस तरह प्रतियोगिता का आयोजन वर्ष 2020, 2022, 2023 में किया गया है जिसका उद्देश्य लोगो को पर्यावरण के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना है। 

पूर्व के प्रतियोगिता में हजारों प्रतिभागी ने अपने रचनात्मक कार्य के अनुसार पर्यावरण प्रतियोगिता में भाग लिए जिससे अन्य लोगो में भी प्रतिस्पर्धा आई और लोगो में पर्यावरण के प्रति जागरूक हुए। इस वर्ष भी हजारों लोगों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। 

मंच के सदस्य राहुल राठौर ने बताया की इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी हर दिन निर्धारित तिथि को सबंधित विषय पर लिंक मंच के साइट https://bit.ly/cyevjamui पर और सोशल साइट पर सुबह 8 बजे से रात 12 बजे उपलब्ध रहेगा। जहां भाग लेने वाले प्रतिभागी को सारी जानकारी, शर्ते उपलब्ध कराई जाएगी।

सदस्य शैलेश भारद्वाज द्वारा बताया की सफल तीन प्रतिभागी को मैडल, मैनोटो, प्रमाणपत्र और फलदार पौधे का वितरण कर सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतियोगिता बढ़ती तापमान को देखते हुए क्यूज़ प्रतियोगिता को छोड़कर ऑनलाइन आयोजित किए जायेगे। 

प्रतिभागी का सबसे तीन बेहतर का चयन पांच चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा जो विभिन्न क्षेत्र से संबंधित होगे। सभी सदस्यो ने लोगो से इस तरह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपील की गई।

No comments:

Post a Comment

Pages