जमुई संयुक्त संगठन का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जमुई : आई-सक्षम संस्था के कार्यालय जमुई में शुक्रवार को पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से गैर सरकारी संगठनों की बैठक हुई। इसमें विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पिरामल स्वास्थ्य के चंदन प्रसाद (डिस्ट्रिक्ट लीड) ने आगामी कार्यों पर चर्चा की।
जिले में स्वास्थ्य शिक्षा और पोषण संबंधित विकास कार्यों के प्रति सामाजिक संगठनों का सहयोग, उनके क्षमतावर्द्धन, सरकार की विभिन्न योजनाओं के संचालन में भागीदारी सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने ने कहाँ की जिला के सभी एनजीओ एक-दूसरे को सहयोग कर अपने जिले की स्थिति को और बेहतर बना सकते हैं।
बैठक में सभी प्रतिनिधियों के द्वारा अपने संस्था के बारे में, उसकी उपलब्धि एवं संगठन से उम्मिद पर विस्तृत में चर्चा किया गया। बैठक में सदस्यों द्वारा संस्था चलाने के दौरान की समस्याओं और उनके निराकरण पर भी विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी लोग एक-दूसरे का सहयोग करेंगे तथा अपने जिले को अव्वल बनाने के साथ साथ विकसित भारत में भी अपनी भूमिका तय करेंगे।
इस बैठक मे स्वयं सेवी संस्था एनकेसीटी के नन्दलाल सिंह, आई- सक्षम के अमन प्रताप सिंह, राजू कुमार, रखी कुमारी विकास समिती के महावीर पंडित, परिवार विकास के विक्रम कुमार, जन विकास समिती के लक्ष्मण सिंह, साइकिल यात्रा के विवेक कुमार, सेंटर फॉर कम्युनिटी डेवलपमेंट के पिंटू कुमार और हर्षबर्धन, आईपीईएल के बबलू कुमार, सीवाईइवी के सचिराज पदमाकार, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड गुंजन चौधरी, सौरभ झा, अशोक चौधरी के साथ गांधी फेलो मोहम्मद अरगुन अंसारी एवं राजकमल शास्त्री भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment