सामाजिक कार्यकर्ता के निधन से शोक - City Channel

Breaking

Sunday, May 19, 2024

सामाजिक कार्यकर्ता के निधन से शोक

सामाजिक कार्यकर्ता के निधन से शोक 


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो/जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के ग्राम जेरुआनरी गांव के पूर्व  हिन्दी दैनिक श्वेत पत्र के संवाददाता सह शिक्षक संदीप कुमार सिंह के पिता कामदेव  प्रसाद सिंह का आकस्मिक निधन शनिवार को हो गया। वे 76 वर्ष के थे। 

उन्होंने अपने कार्यकाल में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने जिला हजारीबाग के कोयला क्षेत्र में एक श्रमिक नेता और सीसीएल कर्मी के रूप में सेवा निर्मित हुए थे, वह अपने पीछे एक पुत्र चार पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चल बसे। 

उनके निधन की खबर पाकर गांव में शोक की लहर व्यापत रहा। उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भीड़ की तांता लगी रही।

 शव को अंतिम संस्कार गांव के ही बरनार नदी घाट पर किया गया। इस मौके पर उपस्थित चकाई विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व मुखिया सत्यनारायण यादव, पूर्व मुख्य ललित नारायण सिंह, सिकंदर सिंह विपिन सिंह, निरंजन सिंह, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages