एक परिवार के कुछ सदस्यों को गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर पीटा - City Channel

Breaking

Tuesday, November 15, 2022

एक परिवार के कुछ सदस्यों को गांव के ही कुछ लोगों ने मिलकर पीटा


झाझा संवाददाता : सोनू कुमार 

जमुई : एक परिवार के कुछ सदस्यों को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट किए जाने का मामला थाना में दर्ज किया गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत कानन गांव की रहने वाली कामिनी देवी ने अपने दर्ज आवेदन में बताया कि गांव के ही शिवकुमार साव, सुनील साब, सनात्न कुमार, सुमित कुमार, बंटी कुमार, सविता देवी सभी एकमत होकर एकाएक मेरे घर पर चढ़कर गंदी गंदी गाली देते हुए मुझे मारने लगे। मुझे मारते देख जब मेरे पति, सास एवं ससुर मुझे बचाने के लिए पहुंचे तो उनलोगो के साथ भी इन लोगों ने बुरी तरह से मारपीट करने लगे। यह सभी लोग लाठी, डंडा एवं तलवार से लैस होकर आए हुए थे। इन सबों के द्वारा किए गए जानलेवा हमला से मेरा हाथ तथा कमर में काफी चोट पहुंची है और मेरे पति के सर में काफी चोटें लगी। मेरा ससुर के दोनों हाथों को घायल कर दिया। यह लोग मेरे जमीन को भी अपने कब्जे में रखा हुआ है। और धमकी दिया कि तुम सब को जान से मार देंगे। जिसका मामला थाना में दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।


No comments:

Post a Comment

Pages