मारपीट किए जाने का मामला थाना में किया गया दर्ज - City Channel

Breaking

Tuesday, November 15, 2022

मारपीट किए जाने का मामला थाना में किया गया दर्ज


झाझा संवाददाता : सोनू कुमार 

जमुई : मारपीट किए जाने का मामला थाना में किया गया दर्ज। थाना क्षेत्र अंतर्गत कानन गांव निवासी शिव कुमार साह ने अपने दर्ज आवेदन में बताया कि गांव के ही महेश साह, बैजनाथ साह, कामिनी देवी, सुखिया देवी, अंजू देवी मेरे घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा। जब मैं गाली देने से मना किया तो महेश साह हाथ में लिए रड़ से जान मारने के नियत से मेरा सिर पर चला दिया‌। पर में झुक गया जिससे रड़ मेरा निरार पर लगा और मेरा निरार फट गया। तभी बैजनाथ साह ने से लाठी से मेरा बाया पैर  और पीठ में मार कर मुझे जख्मी कर दिया । जब मेरी पत्नी मुझे बचाने आई तो उसके साथ भी सभी ने मिलकर मारपीट किया और उसका सोने का चेन छीन लिया। जिसका मामला थाने में दर्ज किया गया मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

No comments:

Post a Comment

Pages