झाझा संवाददाता : सोनू कुमार
जमुई : शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी में गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र अंर्तगत कन्हाईडीह गांव के एक युवक गैलन में महुआ दारू लेकर रजला की ओर पैदल जा रहा है कि सूचना पर एसआई सुबोध कुमार एसआई शंकर दयाल राव पुलिस बल के साथ रजला कन्हाईडिह रोड पर पहुंच कर गैलन लेकर जा रहे व्यक्ति को घर लिया। जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके सिर पर रखा गैलन में करीब 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ । पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कन्हाईडिह गांव के छोटू हेंब्रम के रूप में हुई । विशेष छापेमारी अभियान के दौरान दो व्यक्ति दारु के नशे में औरैया गांव में सड़क पर हल्ला कर रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर एवरलिईथर मशीन से चेक किया तो दोनों व्यक्ति शराब के नशे में था दोनों व्यक्ति की पहचान औरैया गांव निवासी सिकंदर यादव और राजू कुमार के रूप में हुई। इस संदर्भ में पकड़े गये सभी लोगों पर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। प्रभार थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई सुबोध कुमार, एएसआई शंकर दयाल राव के द्वारा टीम बनाकर उक्त बताये गये स्थल पर छापेमारी किया।
No comments:
Post a Comment