सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, जमुई
जमुई जिले में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले के अलग-अलग स्थानों में शराब पीने वाले के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान खैरा थाना क्षेत्र के चनरवर सीमावर्ती चेक पोस्ट पर सोमवार को उत्पाद एसआई इंद्रजीत कुमार ने शराब के नशे में दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जिले के रजोन निवासी दिलीप रविदास एवं कोडरमा जिले के भटडीह निवासी सोनू भुइया के रूप में हुई। मौके पर एसआई इंद्रजीत कुमार ने बताया कि झारखंड से आने-जाने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आगे उन्होंने बताया कि झारखंड से शराब पीकर बिहार में प्रवेश करने वालों की मंशा रखने वालों पर कार्रवाई तय है। युवा वर्ग नशे के आदि ना हो इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर उत्पाद एसआई इंद्रजीत कुमार, पुलिस जवान संजीव कुमार, अशर्फी यादव, चंद्रशेखर यादव, शिव शंकर प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment