समाहरणालय से जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता रैली - City Channel

Breaking

Monday, November 14, 2022

समाहरणालय से जीविका दीदियों ने निकाली मतदाता रैली

 



🔹जीविका दीदियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए डीएम ने किया जागरूक।

जमुई संवाददाता

जिला प्रशासन के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के लिए जिले भर की जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकली। समाहरणालय से जिलाधिकारी जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह के द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावा जीविका डीपीएम श्री संजय कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, सदर बीपीएम् स्वीटी कुमारी, रामप्रवेश कुमार, अजीत के अलावा जीविका दीदियाँ उपस्थित थीं। वहीं जिले के दसों प्रखंड में जीविका दीदियों के द्वारा जागरूकता रैली निकली गई।


उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 14 नवम्बर सोमवार को प्रखंडवार सामुदायिक संगठनो से समन्वय स्थापित कर प्रभात फेरी के साथ-साथ रैली निकलवाने का निर्देश जारी किया गया था| इसी सिलसिले में सोमवार 14 नवम्बर को समाहरणालय से जीविका दीदियों के द्वारा निकली गई जागरूकता रैली को डीएम जमुई श्री अवनीश कुमार सिंह के द्वारा झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की गई। जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री ने कहा की आपके घर में जिनकी भी आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष हो रही है, उनका आप मतदाता सूची में नाम जुडवाए, साथ ही शादी करके जो भी बहु घर आई हो, उनका भी नाम सूची में अवश्य दर्ज कराएँ। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ही इस रैली का आयोजन किया जा रहा है| 


जिले भर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के प्रचार-प्रचार के उद्देश्य से सिकंदरा प्रखंड में भी जीविक दीदियों ने जागरूकता रैली निकली। इस अवसर पर सिकंदरा बीपीएम् धर्मेन्द्र कुमार के साथ सभी जीविका कर्मियों ने समूह की दीदियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए जागरूक किया| 8 दिसंबर 2022 तक सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटी पाए जाने पर तक आवेदन देकर ठीक कराया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Pages