कोरोना काल का कहर ,सरस्वती प्रतिमा की बिक्री पर प्रतिकूल असर  - City Channel

Breaking

Tuesday, February 1, 2022

कोरोना काल का कहर ,सरस्वती प्रतिमा की बिक्री पर प्रतिकूल असर 


Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी संवाददाता अमित कुमार सविता की रिपोर्ट,

जमुई :  सिकन्दरा प्रखण्ड में  कोरोना काल होने के कारण इस बार माँ सरस्वती की प्रतिमा की बिक्री पर काफी असर देखने को मिला रहा है ! जहाँ लोगो एक महीने से माँ सरस्वती की पूजा की तैयारी में लग जाते थे लेकिन करीब तीन साल से कॉरेना की ऐसी नजर लगी की मूर्ति पूजन करने पर  में भी सामत आई है ! सरस्वती पूजन समारोह प्रखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा।
प्रखंड के मूर्तिकारों में छाई मायूसी : 
सिकन्दरा प्रखंड में करीब दर्जनों जगहों पर  मूर्ति बनाई जाती थी ! प्रखंड में बनी मूर्ति 14 पंचायतों के सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में माँ सरस्वती की प्रतिमा की  पूजा की जाती थी। प्रखंड में दूसरे जिला से भी मूर्तिकार  मूर्ति बनाने आते थे ! लेकिन बीते तीन सालों में कॉरेना ने मूर्तिकारों के बीच विकट समस्या उत्पन्न कर दी है ! मूर्ति पूजन व समारोह पर रोक लगने से इसके बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ा है ! जिससे मूर्तिकारों के चहेरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है ! 
क्या कहते है प्रखंड के मूर्तिकार :
सिकन्दरा प्रखंड के सबसे पुराने मूर्तिकारों में एक मूर्तिकार सुरेंद्र पंडित उर्फ कुटुम्ब जी ने बताया कि करीब 30 साल से भी अधिक दिनों से मूर्ति के निर्माण कार्य करते आ रहा हु ! लेकिन अचानक 2019 में चीन में कॉरेना आने से पूरे दुनिया मे कहर 2020 में बरपाया की सब कुछ बदल गया !कॉरेना काल के पूर्व सरस्वती मूर्ति की बिक्री 200 से 250 तक बड़ी मूर्ति की बिक्री करते थे लेकिन अब बड़ी मूर्ति की मांग भी खत्म हो गयी अब सिर्फ 20 से 30 छोटी मूर्ति की बिक्री बड़ी ही मुशिकल से बिकती है ! हमलोगों की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गयी है कॉरेना ने सब कुछ लील गया है ! 
छात्र भी है परेशान :
विधार्थियो का सबसे बड़ी पूजा माँ सरस्वती की पूजा होती थी ! लेकिन प्रशासन के भय से भयभीत है ! सभी छात्र चाह के भी मूर्ति पूजन इस बार नही कर पा रहे है ! सभी कोचिंग संस्थान बन्द होने से विधार्थियो के बीच परेशानी का सबब बन रहा है ! 
प्रशासन भी दिखा रही है सख्ती :
सरकार के कॉरेना गाइड लाइन को पालन हेतु प्रशासन भी सख्त है। वही सोमबार को शांति समिति की बैठक में सिकन्दरा थाना प्रभारी जयदेव कुमार दीपक  ने उपस्थित  सभी समाजसेवियों ,ग्रामीणों को हिदायत देते हुए कहा कि कही भी भीड़ भाड़ ,जुलूस सहित अन्य धार्मिक कार्यो पर रोक है अगर इसका उलंघन किया गया तो करवाई की जायगी ! घर पर ही सरस्वती पूजन मनाने की बात कही !

No comments:

Post a Comment

Pages