Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
जमुई : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह ने आज मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार चौथी बार पेश वित्त बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए बधाई प्रेषित किया। उन्होंने कहा आज के बजट को देश की 140 करोड़ जनता के आने वाले दिनों में बेहतर भविष्य का निर्धारण करेगा !
भाजपा नेता विकास ने आज की बजट जो कई मायने में लोगो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जिसमे 5 बड़ी नादियों को जोड़ने की है योजना जिससे जिससे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो को मैदानी इलाके में पहुँचाकर किसानों के खेतों तक पहुचाएं जा सके पानी। इसके अलावे इस बजट में रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल रुपया जारी करने का प्रावधान किया है। डेढ़ करोड़ डाकखाने को सीधे बैंक से जोड़ने का प्रावधान के साथ साथ सभी डाकखाने में एटीएम लगाने की घोषणा किया गया जिससे ग्रामीण इलाकों के लोगो को लेन-देन में सुविधा होगी। मोदी सरकार ने इस बजट में अंत्योदय परिवार के भवन हेतु 48 हज़ार करोड़ का प्रावधान, 2 लाख अतिरिक्त आंगनवाड़ी केंद्र, युवाओं के लिए 60 लाख अतिरिक्त नौकरियां का प्रावधान किया है। लघु उद्योग को बढ़ावा देते हुए युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो इसके ये 2 लाख करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था किया है। युवाओं को देश से बाहर जाने हेतु पासपोर्ट को औरसरल करते हुए ई पासपोर्ट बनाने का बजट में घोषणा किया गया। देश की जनता के हित में 25 हज़ार किलोमीटर प्रति वर्ष सड़क के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है।
इसके अलावे कई ऐसे योजना को आज के बजट में शामिल किया गया जिससे सीधे जनता का फायदा हो।
No comments:
Post a Comment