* प्रमुख के निरीक्षण के दौरान सुपरवाईजर व सीडीपीओ बिना सूचना अनुपस्थित पाई गई थी।
* ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी सीडीपीओ नहीं लेती संज्ञान।
Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain Distance*
जमुई/अलीगंज : अलीगंज प्रखंड के प्रमुख रीना कुमारी ने बीते दिनों ग्रामीणों के शिकायत पर बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण की थी। जिसमें सीडीपीओ ऑफिस में ताला बंद था।और सुपरवाईजर विमला देवी बिना सूचना अनुपस्थित थी। जब प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित समनवयक से निरीक्षण पंजी मांग की तो उन्होनें बताया कि सीडीपीओ अपने गोदरेज में बंद रखती है। प्रमुख ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जब भी आंगनबाडी केन्द्रो कि शिकायत करने जाते हैं तो सीडीपीओ के ऑफिस से अधिकांश दिनों बंद गायब ही रहते है।आखिर ग्रामीणों के शिकायत पर कोई अमल नहीं किया जाता है।जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश है। प्रमुख रीना कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाडी केन्द्र अधिकारियों की मनमानी से लापरवाही की भेंट चढ़कर रह गया है। उन्होनें बताया कि सीडीपीओ के अतिरिक्त प्रभार के कारण अलीगंज प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ आने जाने की समय भी निर्धारित नहीं है। जिससे ग्रामीण केन्द्रों में अनियमितता की शिकायत करने से वंचित हो जा रहे हैं। प्रमुख ने बताया कि सीडीपीओ चकाई प्रखंड में पदस्थापित हैं और अलीगंज प्रखंड में के अतिरिक्त प्रभार में है।जो अलीगंज प्रखंड से चकाई की दुरी लगभग 85 किलोमीटर दूर है।अब आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है। चार प्रखंड के सीमा पार कर अतिरिक्त प्रभार में है चकाई की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी।जो कितना केन्द्र का निरीक्षण कर पायेंगी। प्रमुख ने बताया कि जब से चकाई की सीडीपीओ इन्दु कुमारी को अलीगंज प्रखंड का प्रभार मिला है तब से प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाडी आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था चरमरा गयी है। न सुपरवाईजर और न ही सीडीपीओ कभी केन्द्रो का निरीक्षण करती है।जिससे ग्रामीणों में भी आक्रोश पनप रहा है।
No comments:
Post a Comment