विवाहित की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की के घर वालो ने लगाया हत्या का आरोप - City Channel

Breaking

Sunday, January 30, 2022

विवाहित की संदिग्ध हालत में हुई मौत, लड़की के घर वालो ने लगाया हत्या का आरोप

Wash Your Hands Regularly, Wear Your Masks Properly & Maintain  Distance*

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट,  

जमुई/झाझा : थानाक्षेत्र अंतगर्त सोहजाना गांव के चेकनाका के पास एक विवाहिता की मौत संदिग्ध स्थिति मे हो गयी। मृतिका की पहचान चेकनाका निवासी राहुल की 21 वर्षीय पत्नी चांदनी कुमारी के रूप मे हुई है। मृतिका के पड़ोसी के मुताबिक चांदनी की तबीयत शनिवार को दस बजे खराब हुआ जिससे शहर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहाॅ से शाम 8 बजे बेहतर ईलाज के लिये रेफर किया गया। वही रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। वही घटना की जानकारी रविवार की सुबह पुलिस को मिलते ही झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, एसएचओ राजेश शरण दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुॅचकर शव को कब्जे मे लेते हुये पूछताछ किया। इधर मृतिका की माॅ गिद्वौर थानाक्षेत्र अंतगर्त मौरा गांव की रहने वाली राधिका देवी ने बताया कि 9 माह पूर्व अपनी बेटी की शादी राजकुमार यादव के पुत्र के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया। लेकिन बीते कुछ दिनो से मेरी बेटी को दहेज के लिये ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। मेरी बेटी को मुझसे बातचीत करने से भी मना कर दिया। दहेज को लेकर मेरी बेटी की हत्या जहरीला पदार्थ खिलाकर कर दिया गया। मौके पर पहुॅची पुलिस ने मृतिका के माॅ का ब्यान भी दर्ज किया जिसमे मृतिका के पति, ससुर के अलावे उसकी सास कंचन देवी को हत्या किये जाने का आरोपी बनाया। पड़ोसी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार राहुल टेंपू चलाया करता है और अपनी पत्नी की पढ़ाई  भी करवा रहा था। घटना की जानकारी ज्योहि रविवार की सुबह आसपास के लोगो को मिली वैसे ही लोगो की भीड़ जुट पड़ी। एसडीपीओ ने बताया कि संदिग्ध स्थिति मे महिला की मौत हुई है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही  यह साफ हो पायेगा कि मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस मृतिका के माॅ के दिये गये ब्यान के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद आगे की कारवाई मे जुट चुका है।

No comments:

Post a Comment

Pages